उमर्दा पुल पर मिला शव
कन्नौज जनपद के थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के उमर्दा पुल नहर के पास युवक का मिला शव सब देख ग्रामीणों में मची अफरा तफरी सूचना पर पहुंची थाना इंदरगढ़ पुलिस सब को पुलिस ने कब्जे में लिया ग्रामीणों ने बताया युवक तिर्वा में किराए के मकान में रहता था वह पानी के बतासे की रेडी लगाता था
पूरा मामला थाना इंदरगढ़ क्षेत्र की उमर्दा पुल नहर का। इससे साफ नजर आता है पुलिस अगस्त में कितनी लापरवाही सामने आ रही है जहां रात भर युवक खंदक में पड़ा रहा यदि पुलिस सही से ग्रस्त कर रही होती तो युवक की जान बच सकती थी