कालापीपल(बबलू जायसवाल)जहां एक और सरकार प्रकृति को बचाने के लिए पेड़-पौधे लगाने के लिए प्रचार कर रही है,प्रधानमंत्री एक करोड़ मां के नाम लगवाने के लिए जनता से आग्रह कर रहे हैं,इस अभियान को विधायक घनश्याम चंद्रवंशी द्वारा सार्थक करने के लिए नगर में हरा-भरा कालापीपल के नाम से अभियान चला चलाया गया और जन सहयोग से पूरे कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में हजारों पौधे लगाए गए,लेकिन नगर परिषद की लापरवाही के कारण नगर में हरा भरा कालापीपल अभियान के तहत लगाए गए पौधों को दुकान दुकानदार अपनी दुकान के सामने से उखाड़ कर तोड़कर फेंक रहे है,जब इसकी शिकायत नगर परिषद अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल से की गई तो उन्होंने नोटिस देने की बात कह कर अपने दायित्व से पल्ला झाड़ लिया, देखना है कि अधिकारी दुकानदार के ऊपर क्या कार्यवाही करते है