MPNEWSCAST
बेकाबू ट्रक ने 53 भेड़ों को रौंदा, 50 की दर्दनाक मौत
मिर्जापुर:- नेशनल हाईवे पर एक बेकाबू ट्रक ने 53 भेड़ों को रौंद दिया, जिसमें 50 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन समेत फरार हो गया।
यह दर्दनाक हादसा चुनार थाना क्षेत्र के सुंदरपुर तिराहा के पास हुआ, जब भेड़ पालक अपनी भेड़ों को जंगल से चराकर घर लौट रहा था। सड़क पर बिखरी मृत भेड़ों को हटाने में पुलिस जुटी हुई है। पशुपालक का कहना है कि एक भेड़ की कीमत करीब 20 हजार रुपये थी, जिससे उसे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही चुनार सीओ मंजरी राव मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी। उन्होंने मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए हैं। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।