हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए मदीना मस्जिद इंदरगढ़ कन्नौज के अध्यक्ष पहुंचे भागवत भंडारे में प्रसाद किया ग्रहण इंदरगढ़ क्षेत्र के गुंदारा गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे इंदरगढ़ मस्जिद के अध्यक्ष मोहम्मद जिशान वारसी ने हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए भागवत भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया मोहम्मद जिहान वारसी ने बताया कि कन्नौज पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार की दिशा निर्देश पर वह गांव गांव जाकर हिंदू मुस्लिम भाईचारे की सद्भावना और सब प्रेम से रहने का संदेश लोगों में दे रहे हैं इसी क्रम में पहुंचे गुदारा गांव में उन्होंने बताया कि हम सब भाई-भाई हैं चाहे हिंदू चाहे मुस्लिम चाहे सिख चाहे ईसाई कोई भी हो सबके अंदर एक साथ खून है और एक सी आत्मा है हम सभी भाईचारे के साथ मिलजुल कर सभी त्योहारों को मनाई और मिलजुल कर रहे इसी में सभी धर्म के भाई बहनों माता भाइयों की जिंदगी की गाड़ी सही सलामत चलती रहेगी इस दौरान उन्होंने भागवत भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर कई हिंदू भाइयों के साथ फोटो खिंचवाई और उन्हें गले से मिलकर हिंदू मुस्लिम भाईचारे का सद्भावना का संदेश दिया