ग्रेटर नोएडा के अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे वहां रह रही छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ छात्राओं को जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदना पड़ा। इस दौरान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे सामने की बिल्डिंग से एक युवक ने रिकॉर्ड किया।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। आग पर काबू पा लिया गया है और सभी छात्राओं को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हालांकि, कुछ छात्राएं मामूली रूप से घायल हुई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्राएं घबराकर बिल्डिंग से कूद रही हैं और आसपास के लोग उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने हॉस्टल प्रबंधन से जवाब मांगा है और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जा रही है।