कटनी (27 मार्च) – शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय सत्यापन एवं ग्राम वासियों की शिकायत के निस्तारण हेतु कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा प्रारंभ की गई अभिनव पहल के तहत गुरुवार को कलेक्टर श्री यादव ने ग्राम पंचायत भैसवाही में आयोजित जनसंवाद सह लोक सुनवाई कार्यक्रम में चौपाल लगाकर एक-एक ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और जिला अधिकारियों को उनका निराकरण करने के निर्देश दिये। इस दौरान ग्रामीणों से 109 शिकायतों और समस्याओं के आवेदन प्राप्त हुए ।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी रही।
पात्रता परीक्षण कर दिलाएं पेंशन
लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान भैंसवाही निवासी बट्टी लाल साहू ने अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत न होने की जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ दिलाने का आग्रह किया। वही कुसुम बाई ने लाड़ली बहना योजना में नाम शामिल करवाने का आवेदन दिया । इन दोनों मामलों में कलेक्टर श्री यादव ने जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह को आवेदकों की पात्रता का परीक्षण करते हुए समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
विद्युत लाइन हटाएं
भैंसवाही सरपंच श्री मल्लू और निवासी राम कृपाल साहू एवं आनंद साहू ने आवेदन देकर ग्राम घुनसुर पहुंच मार्ग में रास्ते पर और घरों के ऊपर से जा रही हाई वोल्टेज 11 हजार के व्ही विद्युत लाइन की हटाने का आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने बिजली विभाग के अधीक्षण यंत्री को समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
गरीबी रेखा सूची में नाम जोड़ने हेतु करें सर्वे
भैंसवाही वार्ड नंबर 2 निवासी सुनील साहू और इत्तू भतरा ने गरीबी रेखा सूची में नाम जुड़वाने और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ नहीं प्राप्त होने का आवेदन दिया। जिसपर कलेक्टर ने एस डी एम और विजयराघवगढ़ जनपद पंचायत के सीईओ को इन मामलों का परीक्षण करने के निर्देश दिए।
रंगमंच निर्माण हेतु करें परीक्षण
जनसंवाद सह लोक सुनवाई कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत भैसवाही के सचिव मल्लू द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैसवाही में अध्ययनरत विद्यार्थियों की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों हेतु 20×30 का रंगमंच निर्माण कराए जाने संबंधी आवेदन पर सुनवाई उपरांत कलेक्टर श्री यादव ने जिला पंचायत सीईओ को डी एम एफ मद से प्रावधानों का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
लगे विभागीय स्टॉल
भैसवाही में आयोजित लोकसुनवाई, जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पंजीयन काउंटर के अलावा विद्युत विभाग, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, किसान कल्याण तथा कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, सामाजिक न्याय एवं निशक्त विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सूक्ष्म लघु एवं उद्यम विभाग, ग्रह विभाग, शिक्षा विभाग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों के काउंटर लगाए गए थे।
इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
लोक संवाद कार्यक्रम के दौरान एसडीएम महेश मंडलोई, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, जिला खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग शारदा सिंह, और लोक सेवा जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा, ई गवर्नेेंस जिला प्रबंधक सौरभ नामदेव, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ आर.के.सोनी सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारियों की मौजूदगी रहीं।