थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत कल सान के ग्राम कनेक पुर बरसाती डेरा समाज के लोगों की जन समस्याओं को सुनने के लिए सोहेलदेव समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव सुजीत बंजारा एवं A D O पंचायत रमेश चंद ने मौके पर पहुंचकर जन समस्याओं को लेकर गरीबों के कल्याण कारी योजनाओं राशन नाली खडजा आप आवाज शौचालय नल की साफ सफाई एवं हर घर नल योजना के तहत पानी पेंशन आज की समस्याओं को सुना गया जहां जन समस्याओं की चौपाल के बीच में ही कई ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुषों ने उठकर अपने समस्या का बखान किया अपना दुख दर्द प्रदेश महासचिव एवं A D O पंचायत को सुनाया कई महिलाओं ने यह कह दिया हमारी समस्या को उच्च अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान नहीं लगती है गांव में चौपाल है
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर अभी न्यूज़ संवाददाता विनीत त्रिपाठी ने ग्रामीणों से भी बात की एवं प्रदेश महासचिव सुजीत बंजारा सहित A D O पंचायत हसेरन से भी बात की ग्रामीण स्तर पर जो भी कल्याणकारी योजनाएं हैं उनका लाभ पत्रों चयनित कर दिया जाएगा इस पंडाल में पहले से श्रीमद् भागवत साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आयोजन चल रहा था भागवत साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ में पदाधिकारी एवं ग्रामीणों के कई महिलाएं पुरुष एकत्रित हुए