आंगनबाड़ी केंद्रों में दिव्यांग बच्चों को ना हो समस्या
पोषण भी पढ़ाई कार्यक्रम को लेकर मास्टर ट्रेनरों ने कार्यकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण
एएनएम ने स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में दी जानकारी
कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा पोषण भी पढ़ाई कार्यक्रम को लेकर 100 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से मास्टर ट्रेनर अनुराधा चौबे और मीना तिवारी के द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा था बुधवार दोपहर प्रशिक्षण काआयोजन माध्यमिक शाला ढीमरखेड़ा में किया गया परियोजना अधिकारी आरती यादव ने कार्यकर्ताओं को बताया कि प्रशिक्षण में जो गतिविधियां सीखने को मिली है उन्हें केंद्रो में विधिवत संचालित करना है स्वास्थ्य विभाग से एएनएम प्रतीक्षा त्रिपाठी के द्वारा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बच्चों और महिलाओं को लेकर सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी एएनएम ने बताया कि 5 साल 7 बार छूटे न टीका एक भी बार के नारे आंगनबाड़ी केंद्रों में लिखवाए और और नारे का उद्देश्य भी पूरा करें स्वच्छता पोषण आहार को लेकर भी विस्तृत जानकारी दी प्रशिक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कागज के खिलौने भी बनाए इस दौरान शबाना बेगम सुशीला उपाध्याय संध्या बाजपेई अनुराधा दुबे प्रतिभा पांडे श्रद्धा शुक्ला सुनीता दुबे सुशीला बागरी प्रियंका शुक्ला रश्मि त्रिपाठी विद्या यादव मंजू तिवारी राखी शर्मा सुधा रजक माया सोनी मंजू तिवारी गोमती दुबे नीलमणि राय लक्ष्मी बागरी आदि उपस्थित रहे