कटनी – गेहॅू उपार्जन कार्य में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये महिला स्वसहायता समूहों एवं ग्राम संगठनों से 28 मार्च तक जिला पंचायत कार्यालय में आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला उपार्जन समिति द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार निम्नतलिखित उपार्जन केन्द्रों के लिये निर्देशों के अनुक्रम में पात्र महिला स्वसहायता समूहों एवं ग्राम संगठनों से तहसील बरही, विजयराघवगढ़ और ढीमरखेड़ा केन्द्र में उपार्जन कार्य संपादित किये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इनमे बरही तहसील का पिपरिया कला, बगैहा, करेला, हदरहटा एक व दो, विजयराघवगढ़ तहसील, धवैया तथा ढीमरखेड़ा क्रमांक खमतरा, कटरिया एवं सिलौड़ी केन्द्र शामिल है।
इन केन्द्रों में उपार्जन कार्य हेतु इच्छुक स्वसहायता समूह कार्यालय जिला पंचायत कटनी, जनपद पंचायतों कार्यालयों में उपस्थित होकर पात्रता मापदण्डों एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं 28 मार्च 2025 तक कार्यालयीन समय में आवेदन मय आवश्यक दस्तावेजों के कार्यालय जिला पंचायत कटनी के कक्ष क्रमांक 38 में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।