‘गिरवी रखी ज्वैलरी के बदले… सुनार ने शारीरिक संबंध बनाने का रखा प्रस्ताव, भाईयों के साथ मिलकर कर दी हत्या !!
सर्राफा रूप नारायण घर से दुबग्गा थाना क्षेत्र स्थित अपनी दुकान जाने की बात कहकर निकले थे, देर रात होने पर वापस नहीं लौटे तो उनके मोबाइल पर कॉल की गई लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ आया !!
लखनऊ के चौक इलाके के रहने वाले लापता सर्राफा की हत्या के मामले में बुधवार को DCP पश्चिमी की टीम ने खुलासा करते हुए 3 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया !!
दरअसल, इस मामले में बीते 18 मार्च को सुबह 10 बजे मृतक सर्राफा रूप नारायण घर से दुबग्गा थाना क्षेत्र स्थित अपनी दुकान जाने की बात कहकर निकले थे, देर रात होने पर वापस नहीं लौटे तो उनके मोबाइल पर कॉल की गई लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ आया !!
मामले में दुबग्गा थाने में गुमशुदगी दर्ज होने के बाद 19 मार्च को सर्राफा की दुकान में चोरी की वारदात सामने आई, दोनों मामलों में पुलिस टीम छानबीन कर रही थी कि 24 मार्च को मड़ियांव थाना क्षेत्र में घैला पुल के पास सर्राफा व्यापारी की बॉडी मिली !!
“CCTV मदद से 3 आरोपियों की गिरफ्तारी, बताई हत्या के पीछे की वजह”
पुलिस टीम ने बताया कि इस मामले में घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों को छानबीन शुरू की गई, जिसमें कुछ संदिग्ध प्रकाश में आए !!
आनन फानन में पुलिस टीम ने गोलू, विनय कुमार उर्फ छोटू और हंसराज नाम के 3 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ शुरू की। अभियुक्तों ने बताया कि गोलू और विनय की मौसेरी बहन ने पवन ज्वैलर्स के मालिक रूप नारायण से साल 2024 में ब्याज पर रकम लिया था !!
जिसे समय से वापस न कर पाने के कारण रूपनारायण द्वारा बार-बार मौसेरी बहन को मैसेज और कॉल पर परेशान करने के साथ साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था !!
“फ़ोन करके घर बुलाया और कर दी हत्या, शव को एम्बुलेंस से घैला में फेंका”
पुलिस ने प्रकाश में आई दो बाल अपचारी बहनों को भी हिरासत में लेकर अभिरक्षा में भेजा है, बताया जाता है कि बीते 18 मार्च की देर रात सर्राफा मालिक की हरकतों से परेशान बहनों ने सर्राफा को फ़ोन करके अपने घर बुलाया और फिर सभी ने प्लान करके ईंट से कुचल कर हत्या कर दी !!
पुलिस ने बताया कि गोलू और विनय एम्बुलेंस चालक हैं, जिसके चलते उन्होंने सर्राफा की हत्या करने के बाद उनके शव को एम्बुलेंस से ले जाकर घैला में फेंक दिया !!
“शव फेकने के बाद बनाया दुकान में चोरी का प्लान”
पुलिस टीम ने बताया कि हत्या की घटना के दौरान सर्राफा की शॉप की चाबी उनके पास थी, इसका फायदा उठाकर अभियुक्तों ने सर्राफा की दुबग्गा के सीते विहार कॉलोनी में पवन ज्वैलरी शॉप में जाकर ज्वैलरी पर हाथ साफ किया और आपस में बांट लिया !!
पुलिस का कहना है कि दुकान में चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि दुकान का शटर टूटा नहीं है बल्कि चाबी से खोला गया है, जिसके बाद पुलिस को शक हुआ कि चोरी की वारदात को ऐसे आदमी ने अंजाम दिया है जिसके पास चाबी मौजूद थी !!
“अभियुक्तों के कब्जे से बरामद हुई ज्वैलरी”
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से सर्राफा की दुकान से चोरी किया हुआ 143 ग्राम पीली धातु का आभूषण, 5 किलो 208 ग्राम सफेद धातु का आभूषण, घटना में प्रयुक्त एम्बुलेंस व घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल (ईंट) बरामद हुई है !!
“घैला पुल के पास मिला था सर्राफा व्यापारी का शव”
आपको बता दें कि चौक थाना क्षेत्र के रहने वाले 65 वर्षीय सर्राफा रूप नारायण सोनी का शव रविवार दोपहर घैला पुल के पास सड़क किनारे मिला था !!
शव सड़ जाने की वजह से व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी थी, बीते मंगलवार को मृतक सर्राफा के परिवार ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की पहचान की !!
बताया जाता है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृतक के सीने के साथ साथ शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट के गहरे निशान मिले थे !!