क्या अब मौत के डर से पति अपनी पत्तियों की शादी प्रेमियों से करवाने के लिए हो रहे मजबूर !!
पति बोला- तुम जाओ, बच्चों को मैं पाल लूंगा… फिर बॉयफ्रेंड से करा दी पत्नी की शादी, पूरा गांव बना गवाह !!
संत कबीरनगर में एक महिला ने दो बच्चों और पति को छोड़कर अपने प्रेमी का हाथ थाम लिया और शादी रचा ली !!
लेकिन बड़ी बात तो ये है कि ये शादी महिला के पति ने ही कराई है, महिला के पति ने बच्चों की जिम्मेदारी पूरी तरह से ले ली है !!
महिला ने दो बच्चों और पति को छोड़कर अपने प्रेमी का हाथ थाम लिया और शादी रचा ली !!