सिलौंडी में आज बागरी समाज ने प्रदीप अहिरवार का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन करते हुए नायब तहसीलदार दिनेश आसाठी को ज्ञापन सौंपकर कड़ी करवाई की मांग की है । 25 मार्च को प्रदीप अहिरवार प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने मंत्री प्रतिमा सिंह बागरी के बारे में अपशब्द कहते हुए बागरी समाज के बारे में भी अपशब्दों का उपयोग किया था ।जिसके विरोध में बागरी समाज के सरपंच अनिल सिंह बागरी,मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी ,राजेंद्र सिंह बागरी राजेंद्र सिंह बागरी अध्यक्ष बागरी कल्याण समिति, गोविंद सिंह बागरी उपाध्यक्ष बागरी कल्याण समिति ने पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया ।इस अवसर पर
कपिल बागरी, हेमंत बागरी, अनूप बागरी पीयूष बागरी, रजनीश बागरी, शिवांशु बागरी, अंकित बागरी, रूद्र बागरी, विकाश बागरी सहित पुलिस स्टाफ की उपस्थिति रही है ।