रिपोर्टर सीमा कैथवास
सड़क दुर्घटना का कारण बनने वाले ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए जाएं…..
जिले के विभिन्न तहसीलों के मार्गों पर बस स्टाप को चिन्हित किया जाए….
दुर्घटनाओं को रोकने हेतु ट्रैक्टर ट्रालियों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए जाएं…..
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने नर्मदापुरम संभाग के अंतर्गत आने वाले बैतूल हरदा एवं नर्मदापुरम जिले के समस्त एंट्री प्वाइंटों पर प्रतिबंधात्मक भारी वाहनों के शहर के अंदर से एवं बीच से ना निकलने हेतु नो एंट्री के बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ने संभागीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उक्त निर्देश देते हुए कहां की संभाग की विभिन्न तहसीलों में विभिन्न मार्गों पर बस स्टाप को विशेष रूप से चिन्हित किया जाए, वर्तमान में बसे कहीं भी अनियंत्रित होकर रुक रही है जिससे यात्रियों को अनावश्यक रुप से परेशान होना पड़ रहा है। बसे बस स्टाप ना छोड़कर यात्रियों को कहीं भी उतार दे रही हैं इन सब को दृष्टिगत रखते हुए हैं बसो के निर्धारित बस स्टाप को प्राथमिकता से चिन्हित किया जाए। कमिश्नर श्री तिवारी ने निर्देश दिए कि ऐसे चिन्हित बस स्टाप में यात्रियों के बैठने एवं छाया के लिए टीन सेड का निर्माण भी अनिवार्य रूप से किया जाए। टीन सेड का निर्माण विधायक निधि एवं पंचायत निधि से कराना सुनिश्चित किया जाए। कमिश्नर श्री तिवारी ने वर्तमान में कृषि उपज मंडियों में भारी मात्रा में ट्रैक्टर ट्रालियों के आवागमन पर एवं ट्रैक्टर ट्रालियों के रात में भी चलने से होने वाली दुर्घटना को रोकने के लिए सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने जिले में ट्रैक्टर ट्रालियों पर रेडियम एवं रिफ्लेक्टर अनिवार्य रूप से लगाना सुनिश्चित करें। संभागीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री मिथिलेश कुमार शुक्ला, डीआईजी प्रशांत खरे, हरदा कलेक्टर अदित्य सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरन सिंह, जिला पंचायत नर्मदापुरम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर नर्मदापुरम डीके सिंह, उपायुक्त राजस्व गणेश जायसवाल, संयुक्त आयुक्त विकास जीसी दोहर, बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी (ऑनलाइन माध्यम से) एवं हरदा, बैतूल एवं नर्मदापुरम जिले के जिला परिवहन अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कमिश्नर श्री तिवारी ने निर्देश दिए की संभाग के सभी जिलों में ब्लैक स्पॉट विशेष रूप से चिन्हित किया जाए, उन ब्लैक स्पॉट को प्राथमिकता से ठीक भी किया जाए ताकि संभावित सड़क दुर्घटना को रोका जा सके। कमिश्नर ने सभी स्कूली बसों एवं अन्य यात्री बसों की एक बार पुनः चेकिंग करने के निर्देश दिए और कहां की चेकिंग के दौरान बस का परमिट, ड्राइवर के लाइसेंस एवं बसों में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण अनिवार्य रूप से कर लिया जाए। कमिश्नर ने सभी जिला परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सभी बस संचालकों से यह लिखित में लेवे की बसो का स्टॉपेज कहाँ-कहाँ पर है। और वहां बस रुक रही है कि नहीं यदि बस निर्धारित स्टॉपेज में नहीं रूक रही है तो ऐसे बस संचालकों पर नियम अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। कमिश्नर ने कहा कि बस परमिट में लिखा होता है नर्मदापुरम हरदा बैतूल में रुकेगी लेकिन किन जगहों पर रुकेगी यह स्पष्ट नहीं होता है। उन्होंने निर्देश दिए की बस परमिट में यह स्पष्ट होना चाहिए की बसें किन स्थानों पर रूकेगी। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारियों को बसों के स्टॉपेज की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश कुमार शुक्ला ने कहा कि सभी बस स्टैंड पर बस के आने जाने की टाइमिंग अनिवार्य रूप से लिखवाई जाए। कमिश्नर श्री तिवारी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक प्रत्येक माह आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि दोपहिया चौपाहियां एवं बस तथा भारी वाहनों से नर्मदापुरम में गत वर्ष 874 सड़क दुर्घटना में 196 लोगों की मृत्यु हुई थी, वहीं बैतूल में 925 सड़क दुर्घटनाओं में 352 तथा हरदा में 316 सड़क दुर्घटनाओं में 109 लोगो की मृत्यु हुई है। आवारा पशुओं को सड़क मार्ग में बैठने से रोकने हेतु उन्हें गौशालाओं में भिजवाने का कार्य भी किया गया है। साथ ही राज्य मार्ग पर अतिक्रमण एवं उगी हुई झाडि़यां भी हटाए गए हैं। नियमित रूप से स्कूली बसों एवं यात्री बसों की चेकिंग करके अनफिट बसो से जुर्माना भी वसूला जा रहा है।
बैठक में बताया गया कि स्ट्रिप स्पीड ब्रेकर रोड मार्किंग एवं साइन बोर्ड लगाने का कार्य मीनाक्षी चौक से डबल फाटक तक, नर्मदा महाविद्यालय से सर्किट हाउस रोड तक, जिला अस्पताल से कलेक्टर कार्यालय तक, कलेक्टर कार्यालय से एसपी बंगला मार्ग तक, खेडला से हासलपुर, होशंगाबाद बाईपास, शोभापुर खेरी तरौन कला मार्ग, सोनखेड़ी हिरण खेड़ा, सीमलवाडा मार्ग, मिसरोद से रोझड़ा मार्ग, खरार चंदवाड धमासा चौतलाय मार्ग, बघवाड़ा कोटला खेड़ी मार्ग, पचमढ़ी महादेव मार्ग रोड, स्टेशन सर्कुलर रोड, पचमढ़ी धूपगढ़ मार्ग, इटारसी डोलरिया से टिंगारिया मार्ग, धर्म कुंडी हथनापुर सलकनपुर मार्ग, लोखर तलाई से बेकना मार्ग, नयागांव धुरगाडा धाबा खुर्द मार्ग, तिलक सिंदूर पहुंच मार्ग सहित अन्य स्थानों पर की गई है।