रिपोर्टर प्रिया दुबे
कटनी सोशल मीडिया पर निजता पर हमले की
शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचने
लगी है। खबरों की आड में अप्रमाणित संदेश
देकर लोगों का चरित्र हनन किया जा रहा है
जिससे भावनाएं आहत हो रही है। ऐसा ही एक
मामला गत दिवस प्रकाश में आया जब जेपीवी
डीएवी पब्लिक स्कूल पुरैनी के खिलाफ
मनगढ़ंत खबरों से विद्यालय को बदनाम किया
गया। विद्यालय परिवार ने गत दिवस कलेक्टर
दिलीप कुमार यादव को ज्ञापन सौंपकर मांग की
है कि इस तरह की हरकतों पर रोक लगाकर
कठोर कार्यवाही की जाये। ज्ञापन में कहा गया
कि अनुचित और असंवैधानिक तरीके से
वीडियो चलाकर विद्यालय के सामाजिक और
व्यवहारिक चरित्र का हनन किया गया। गत 20
मार्च से एक यूट्यूब चैनल ने एक काल्पनिक
और छेड़छाड़ युक्त वीडियो प्रसारित करके
विद्यालय और विद्यालय प्राचार्य की छवि को
धूमिल करने का कुत्सित लगातार प्रयास किया
जा रहा है। 11 मार्च को विद्यालय में अवकाश
के एक होली मिलन समारोह शिक्षकों
द्वारा आयोजित किया गया जिसमें सामान्य
ठंडाई और कुछ जलपान की व्यवस्था की गई
थी पर कुछ विरोधी तत्वों के द्वारा इसको एक
अवसर के रूप में ले लिया गया। जिसमे भ्रामक
रूप से ये बताया गया कि शिक्षकों ने विद्यालय
में भांगपार्टी की यह भांगपार्टी शब्द अपने आप
में ही हास्यासपद है। उक्त चैनल द्वारा लगातार
एक भ्रामक वीडियो दिखाकर शिक्षक समाज
और शिक्षा के मंदिर की छवि को धूमिल करने
का प्रयास किया गया है जिससे विद्यालय प्रमुख
होने के कारण से अपने विद्यालय परिवार
के साथ आहत हूँ। एक शिक्षक और विद्यालय
के रूप में सम्मान सबसे बड़ी पूंजी है, जिसको
इन कतिपय लोगों द्वारा बार-बार परेशान करने
का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर से आग्रह
किया गया है कि इसकी निष्पक्ष जांच करा कर
दोषियों के ऊपर उचित कार्यवाही की जाए।
जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं और
इस तरह की पत्रकारिता पर लगाम लगे और
समाज में एक अच्छा संदेश जाए। इस मौके पर
जेपीवी डीएवी पब्लिक स्कूल पुरैनी के प्राचार्य
समस्त शिक्षको की रही।