दिनाँक 26.03.2024 की रात्रि/प्रातः करीब 4:15 बजे थाना सौरिख जनपद कन्नौज पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 492/2024 धारा 3/5क/8 उ0प्र0 गोवध अधिनियम व 11(1)घ पशु क्रूरता अधिनयम में वांछित चल रहा ₹20000 का इनामी अभियुक्त कैलाश भरवाड़ पुत्र हजारीलाल बंजारा निवासी उपेर का टाडा प्रेम नगर थाना मोरक जनपद कोटा (राजस्थान),थाना सौरिख पुलिस से हुई मुठभेड़ में घायल हो गया जिसे हिरासत में लेकर इलाज हेतु सीएचसी सौरिख भेजा गया है l अभियुक्त कैलाश भारवाड़ उपरोक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर,02 जिंदा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस बरामद किये गये है। उक्त सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कन्नौज द्वारा दी गयी बाईट।