विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार 26 मार्च को प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक 132 के. व्ही उपकेंद्र शांति नगर कटनी में संधारण कार्य किया जाना है। जिसके अंतर्गत बुधवार को 33 के.व्ही पहरूआ, 33 के.व्ही एसीसी, 33 के. व्ही बर्न एंड कंपनी, 33 के.व्ही बिलहरी, 33 के.व्ही डाबर, 33 के.व्ही एन. के.जे, 33 के. व्ही बड़वारा एवं 33 के. व्ही स्लीमनाबाद फीडरों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों से जुड़े समस्त उच्चदाब एवं निम्नदाब उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इन फीडरों की सप्लाई रहेगी प्रभावित
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि संधारण कार्य के दौरान जिला अस्पताल, गणेश चौक, स्टेशन चौराहा, होटल अरिंदम, मित्तल मॉल, झरेला बस्ती, धपई, इमलिया, भरौली, रैपुरा, घुघरा, बिलहरी, कछगवां, गनियारी, गुलवारा, कलेक्ट्रेट, दद्दा धाम, खिरहनी, गायत्री नगर, माधवनगर, अमीरगंज, मानसरोवर, समदडिया, मित्तल 1 एवं मित्तल-2, सायना, जिला न्यायालय, एनकेजे रेलवे एवं उपरोक्त 33 के. व्ही फीडरों के अंतर्गत आनेवाले समस्त उच्चदाब एवं निम्नदाब उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया गया है।