रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। शासकीय गृह विज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में मंगलवार 25 मार्च को युवा सांसद 2025 जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एक राष्ट्र एक चुनाव विकसित भारत की ओर बढ़ते कदम विषय पर आधारित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में लगभग 150 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। नोडल जिला नर्मदापुरम एवं संबद्ध जिला रायसेन रहा। युवा संसद कार्यक्रम का दो सत्रों में आयोजन किया गया। प्रथम सत्र के अवसर पर मुख्य अतिथि जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष मोहन नागर,नगर के सुप्रसिद्ध साहित्यकार अशोक जमनानी, डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौर, एसडीओपी पराग सैनी, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ कामिनी जैन, इटारसी कन्या महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आरएस मेहरा, डॉ दिग्विजय खत्री, पत्रकार राजीव अग्रवाल, हेमंत रावत, कौशलेश तिवारी, नेहरू युवा केंद्र से सुश्री मोनिका चौधरी, डॉ भारती दुबे कार्यक्रम संयोजक डॉ श्रीकांत दुबे, नोडल अधिकारी डॉ हर्षा चचाने, डॉ रामबाबू मेहर, डॉ रागिनी सिकरवार ने मंच पर अपनी गरिमामई उपस्थिति प्रदान की।इस अवसर पर नर्मदापुरम एवं रायसेन के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। विद्यार्थियों को सरल क्रमांक प्रदान कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मोहन नागर ने कहा कि पराधीनता से पूर्व देश पूर्ण रूपेण आत्मनिर्भर था, हमें विकास का मॉडल और आधार स्वदेशी को अपनाना होगा। हमारा राष्ट्र विश्व गुरु रहा है एवं आशा है कि वर्ष 2047 का विकसित भारत युवाओं का राष्ट्र होगा। नेतृत्व जिसके हाथ में होता है उसी का अनुकरण किया जाता है, तो राष्ट्रभक्त युवा के सशक्त हाथों में राष्ट्र की बागडोर होना आवश्यक है। आपको स्वदेशी, स्थानीय एवं प्राकृतिक संसाधनों का भरपूर उपयोग करना होगा तथा राष्ट्र को समृद्धि पथ पर तीव्र गति से आग्रसित करना होगा। प्राचार्य डॉ कामिनी जैन ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस युवा संसद का मुख्य उद्देश्य है कि युवा राजनीति के क्षेत्र में अपनी सोच बदले। शासन की मंशानुसार युवा संसद कार्यक्रम प्रदेश भर में आयोजित किया जा रहा है। युवा राष्ट्र का भविष्य है, सशक्त, सक्रिय युवा होंगे। नर्मदापुरम एवं रायसेन जिले के युवा इस संसद के महत्वपूर्ण पहरी है इस स्तर से 10 विद्यार्थी संभाग स्तर पर चयनित होंगे। कार्यक्रम के समापन सत्र में जन भागीदारी अध्यक्ष संध्या थापक, विधायक प्रतिनिधि नैना सोनी, नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव एवं जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला ने अपनी गरिमामई में उपस्थिति प्रदान की। जिला स्तरीय युवा संसद में प्रथम से दसवें नंबर के स्थान पर क्रमशः अंजलि झा ,खुशी मालवीय, आर्यन ठाकुर,ज्योति जायसवाल, कुमकुम गौर, गरिमा टिकार, अंजलि परसाई ,जयंती शर्मा, कोयना जैन ,दुर्गेश विश्वकर्मा रहे एवं अनुश्री मालवीय ,आरती अहिरवार, इमरान शाह को प्रतीक्षा सूची में स्थान मिला है। इन 10 चयनित विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। निर्णायक के रूप में अपना सराहनीय योगदान प्रदान करने वाले निर्णायक समिति को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। निर्णायक के रूप में डॉ बबीता राठौर, पराग सैनी, अशोक जमनानी ,डॉ आरएस मेहरा ,राजीव अग्रवाल ने अपनी गरिमामा ही उपस्थिति प्रदान की। इस अवसर पर जन भागीदारी अध्यक्ष संध्या थापक ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कर कहा कि युवा राष्ट्र का भविष्य है और आपकी इस सहभागिता से राष्ट्र के उत्तरोत्तर उन्नति की संभावनाएं दिखाई देती है।नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं और अगले पड़ाव पर कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।
जिलाध्यक्ष प्रीति शुक्ला ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि यदि प्रतियोगिता नहीं होगी तो हम जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे। प्रतियोगिता में या तो हम जीतते हैं या सीखते हैं और सीखने की प्रक्रिया सतत चलनी चाहिए।
इस अवसर पर पंकज चौरे, मनोहर बडानी, ज्योति चौरे,लोकेश तिवारी, अनिल बुंदेला ,अमित महाला, राहुल चौरे , वंदना दुबे ,अजय रतनानी, राहुल ठाकुर, राजेंद्र चौहान, रेखा रघुवंशी, रोहित गौर ने अपनी गरिमामई उपस्थिति प्रदान की।
कार्यक्रम संयोजक डॉ श्रीकांत दुबे ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. श्रुति गोखले ने एवं आभार व्यक्त करते हुए नोडल अधिकारी डॉ हर्षा चचाने ने अगली प्रतियोगिता की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को प्रेरणास्पद उद्बोधन प्रदान किया।