थाना माधवनगर पुलिस ने अपराधियों पर अंकुश लगाने और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए आदतन अपराधी करन बिहारो को अवैध रूप से 12 बोर के कट्टे व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, डॉ संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक, श्रीमती ख्याती मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर उनि रूपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में हासिल हुई।
*देशी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तारी:*
25 मार्च 2025 के दिन में थाना माधवनगर की पुलिस टीम भ्रमण पर थी तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि करण सिंह उर्फ बिहारी पिता स्व. रुपनारायण सिंह राजपूत उम्र 33 वर्ष नि. मानसरोवर कालोनी माधवनगर कटनी का कट्टा और जिंदा कारतूस लेकर घटना करने की नियत से घूम रहा है। जिस पर माधवनगर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर झिंझरी से करण बिहारी को 12 बोर के कट्टे व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध अप0 क्रं0 287/25 धारा- 25 , 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्द किया गया है।
*अदतन अपराधी है करन बिहारी:*
करन बिहारी मानसरोवर कालोनी का रहने वाला है जो लगातार अपराध जगत में सक्रिय है और अभी कल दिनांक 24/03/25 को ही हत्या के प्रयास के मामले में जिला जेल कटनी से रिहा हुआ था और आते ही पीड़ित पक्ष को जान से मारने की धमकी देने लगा जिस पर पुलिस ने फरियादी दीपक मोटवानी की रिपोर्ट पर आरोपी करन बिहारी के विरूद्ध अप. क्रं. 286/25 धारा 296,351(3),3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध किया है और इसी दौरान वह देशी कट्टा और जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है जो फिर एक जेल की सलाखो के पीछे पहुँच गया है।
*पुलिस की सतर्कता:*
थाना प्रभारी माधवनगर रूपेंद्र राजपूत के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस टीम ने अपनी कुशलता और सतर्कता का परिचय देते हुए इन आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बरामद हथियार को अपने कब्जे में ले लिया है मामलों में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
*शांति और सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता :*
थाना माधवनगर पुलिस व्दारा लगातार अपराधियों पर नजर रखने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस गिरफ्तारी से पुलिस की सक्रियता और सुरक्षा अभियान की गंभीरता स्पष्ट होती है। माधवनगर पुलिस की यह कार्रवाई निश्चित रूप से अपराधियों के लिए एक चेतावनी है और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाएगी।
*महत्वपूर्ण भूमिकाः*- थाना माधवनगर पुलिस की इस कार्यवाही में वरिष्ट अधिकारीगण के निर्देशन मार्गदर्शन में उनि रूपेंद्र राजपूत के कुशल नेतृत्व में सउनि संतोष सिंह, प्रआर0 अजीत सिंह, श्रीकान्त सेन, आरक्षक भानु, मनी ,सुभाष,ओमशिव की सराहनीय भूमिका रही है।