कन्नौज ब्यूरो दर्शन राजपूत की रिपोर्ट
*प्रदेश सरकार के 08 वर्ष सकुशल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट परिसर कन्नौज में तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन मा0 प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री, उच्च शिक्षा विभाग श्रीमती रजनी तिवारी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मा0 राज्य मंत्री व समस्त जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागों की लगायी गई स्टॉल/प्रर्दशनी का अवलोकन किया गया तथा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का संचालन किया गया ।*
उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर कन्नौज में कन्नौज पुलिस द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी दी गई। इस क्रम में जनपद कन्नौज पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य जैसे- यातायात शाखा, साइबर शाखा, महिला मिशन शक्ति व वूमेन पावर लाइन 1090, फिल्ड यूनिट, फायर सर्विस, पुलिस आपातकालीन सेवा-112 द्वारा अपने-अपने शाखाओं से संबंधित कार्यो एवं नए कानून के विषय में जानकारी दी गई । यातायात पुलिस स्टॉल पर यातायात संबंधी नियम व उपकरण, स्पीड रडार और ब्रेथ एनालाइजर के बारे में जानकारी दी गयी ।
इस अवसर पर मा0 विधायिका छिबरामऊ श्रीमती अर्चना पाण्डेय, जिलाधिकारी कन्नौज श्री शुभ्रांत शुक्ल, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार, पार्टी जिलाध्यक्ष श्री वीर सिंह भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी श्री रामकृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री आशीष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ0 प्रियंका वाजपेयी, आदि संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । छत