कन्नौज ब्यूरो दर्शन राजपूत की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ0 प्रियंका बाजपेयी के पर्यवेक्षण में थाना इन्दरगढ़ पुलिस द्वारा गौवध निवारण अधि0 के तहत 08 नफर अभियुक्तगण को 39 अदद गौवंश (14 गाय, 20 सांड, 5 बछड़ा) व कुल 1765 रु0 व 4 अदद मोबाइल व तीन अदद आधार कार्ड के हिरासत पुलिस में लेकर व उनके विरुद्ध थाना इन्दरगढ पर मु0अ0सं0 85/2025 धारा 3/5(ए)(1)/8 गौवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया, तथा बरामद शुदा 39 गौवंश को सकुशल गौशाला में छुड़वाया गया व अभियुक्तगणों मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण :-
1.मुंशीलाल पुत्र स्व0 कन्नीराम नि0 ग्राम कोन्दूकोटा थाना प्रताप नगर जिला भीलवाड़ा राजस्थान उम्र करीब 60 वर्ष ।
2.मोर सिंह पुत्र स्व0 बद्रीप्रसाद नि0 ग्राम कोन्दूकोटा थाना प्रताप नगर जिला भीलवाड़ा राजस्थान उम्र करीब 50 वर्ष ।
3.बबलू पुत्र मोर सिंह निवासी कोन्दूकोटा थाना प्रताप नगर जिला भीलवाड़ा राजस्थान उम्र करीब 20 वर्ष ।
4.मोहर सिंह पुत्र बिहारी निवासी ग्राम दाबादेव थाना मण्डी रामगंज जिला कोटा राजस्थान उम्र करीब 35 वर्ष ।
5.अजय पुत्र राम सिंह निवासी शान्ति नगर थाना व जिला कोटा राजस्थान उम्र करीब 20 वर्ष ।
6.राहुल पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम दाबादेव थाना मण्डी रामगंज जिला कोटा राजस्थान उम्र करीब 19 वर्ष ।
7.अरविन्द पुत्र कोमल सिंह निवासी ग्राम नगला प्राण थाना इकदिल जनपद इटावा उम्र करीब 42 वर्ष ।
8.सूरज पुत्र वीरेन्द्र निवासी ग्राम कलन का कुंआ थाना व जिला कोटा राजस्थान उम्र करीब 19 वर्ष ।
*बरामदगी-*
1.39 अदद गौवंश (14 गाय, 20 सांड, 5 बछड़ा) ।
2.कुल 1765 रु0 ।
3.चार अदद मोबाइल ।
4.तीन अदद आधार कार्ड ।
*हिरासत पुलिस मे लेने वाली टीम टीम :-*
1.थानाध्यक्ष पारुल चौधरी थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज ।
2.उ0नि0 महेश कुमार शर्मा थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज ।
3.उ0नि0 शिवआसरे त्रिवेदी थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज ।
4.हे0कां0 अनुज कुमार थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज ।
5.कां0 आदित्य राठी थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज ।
6.हो0गा0 कुनाल थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज ।
7.हो0गा0 अखिलेश कुमार थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज ।
8.पीआऱडी शैलेन्द्र थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज ।