हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती आगामी 14 अप्रैल को मनाई जाने को लेकर आज 25 मार्च दिन मंगलवार को कटनी जिले के रीठी ग्राम पंचायत कार्यालय में मुख्य अतिथि रीठी सरपंच मोहम्मद हनीफ खान,नयाखेड़ा सरपंच खिलावन सिंह ठाकुर, पटेहरा सरपंच राम सहाय बेन, एवं भीम आर्मी जिला अध्यक्ष चंद्रभान बौद्ध,जनपद सदस्य रतीलाल चौधरी, मोहम्मद नदीम अहमद , अनुराग सेन,बहोरी लाल चौधरी,भानु प्रताप टैगोर ,श्रीमती रजनी टैगोर, आदि स्लीमनाबाद,रीठी, डांग, खिरवा ,तिघरा, हरद्वारा,ग्राम के लोगो की उपस्थिति मैं बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में आगामी 14 अप्रैल को विशाल व भव्य रूप से डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती बनाए जाने को विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए मंचासीन अतिथियों ने अपने-अपने विचार रखें तथा सर्व सहमति से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई ।
जिसको लेकर रीठी सरपंच मोहम्मद हनीफ खान ने रीठी बस स्टैंड में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा सभी के सहयोग से स्थापित कराए जाने की बात कही । तथा जनपद सदस्य रतीलाल चौधरी की ओर से पंडाल व साउंड की व्यवस्था करने की बात कही, जिसके लिए सभी उपस्थित लोगों ने सभी का आभार व्यक्त किया l वहीं भीम आर्मी जिला अध्यक्ष चंद्रभान बौद्ध ने रीठी ब्लॉक और ग्राम अध्यक्ष को नियुक्त कर आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने की भाग दौड़ सोपी गई । तथा इस वर्ष रीठी में बड़ी ही धूमधाम से डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाए जाने को सभी क्षेत्र वासियों से अपील की अधिक से अधिक जनसंख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं ।
हरिशंकर बेन