रिपोर्टर राजेन्द्र चौरसिया
*जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सीईओ श्री कोरी ने 3 अप्रैल को खम्हरिया में होने वाले लोकसुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम के पूर्व आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश*
*सीईओ ने आवास प्लस टू के अंतर्गत सर्वेक्षण कार्य का भी किया मुआयना*
कटनी (25 मार्च )- कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत के मार्गदर्शन में गुरुवार, 3 अप्रैल को जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत खम्हरिया में लोकसुनवाई सह जनसंवाद का कार्यक्रम आयोजित होगा। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री यादव एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत लोक सुनवाई सह जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं और शिकायतों को सुनेंगे। कलेक्टर श्री यादव की इस अभिनव पहल से मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे। मंगलवार को जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री युजवेंद्र कोरी ने ग्राम पंचायत खम्हरिया, खमतरा, पहरूवा सहित अन्य ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। श्री कोरी ने आयोजित होने वाले लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम के पूर्व स्थल चयन सहित आवश्यक व्यवस्थाओं एवं तैयारी किए जाने के निर्देश ग्राम पंचायत को दिए। उन्होंने लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होने के पूर्व ग्रामीणों की समस्याओं, शिकायतों और प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्परता पूर्व निराकरण एवं आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को दिए। जनपद पंचायत सीईओ श्री कोरी ने आवास प्लस टू के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में किए जा रहे सर्वेक्षण कार्य का भी निरीक्षण कर 31 मार्च तक शत प्रतिशत सर्वेक्षण कार्य कर समग्र सूची के साथ वांछित जानकारी नियत समय सीमा में जमा करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न रहे इस बात का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय एवं राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को पात्रता के अनुसार लाभान्वित कराए जाने हेतु निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान सहायक विकास विस्तार अधिकारी अजिताभ सिंह, उपयंत्री ओ.पी. गुप्ता और अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।