सिहोरा/ गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के बावजूद आर्थिक स्थिति के चलते उपचार नहीं करा पा रहे थे। बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडे के पास मदद के लिए पहुंचे तो उन्होंने तत्काल मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से कुल पांच लाख रुपए की राशि मंजूर करा दी। मिली जानकारी अनुसार नगर के पठानी मोहल्ला क्षेत्र के निवासी मनीष जयसवाल को किडनी से संबंधित बीमारी थी जिसमे उनकी दोनो किडनी खराब हो चुकी थी और इलाज की तत्काल जरूरत थी । जिसके लिए डॉक्टरों ने सर्जरी करने की बात कही थी। विधायक पांडे के पास आवेदन लेकर पहुंचे तो उन्होंने तत्काल मुख्यमंत्री जी को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया। उपचार के लिए मनीष जयसवाल को पांच लाख रुपए मंजूर किए। और इनका ऑपरेशन गुजरात के नाडियाड के अस्पताल में हुआ। इसके लिए विधायक पांडे ने आर्थिक अनुदान दिया। जबकि किडनी प्रत्यारोपण के लिए बीमारी सहायता निधि के अलावा मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की गई। किडनी प्रत्यारोपण के बाद मनीष जयसवाल अब स्वथ्य हैं एवं उनके पीड़ित मनीष जयसवाल ने किडनी के सफल प्रत्यारोपण के बाद खुद ही भावुक होकर सोशल मिडिया में आभार व्यक्त करते हुए वीडियो पोस्ट किया है ।परिवार सहित सभी ने विधायक पांडे का आभार जताया।
➡️विधायक की दरियादिली
विधायक प्रणय प्रभात पांडे अक्सर ऐसे मामलों में बहुत ही दरियादिल रहते हैं और हर संभव मदद करते हैं। जबकि राजनीतिक जीवन के साथ सामाजिक गतिविधियों सहित धार्मिक कार्यों में बढ़चढ़ कर रुचि लेते हैं जिसके चलते वे अपनी बहोरीबंद विधानसभा के अलावा अपने नगर में भी लोगों के बीच लोकप्रिय हैं ।