उमरियापान:- बारिश और ओलावृष्टि से हुए फसल नुकसानी का जायजा लेने के सोमवार को विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह खेतों में पहुँचे।उमरियापान के कुदवारी हार में विधायक ने किसान प्रमोद असाटी, मुकेश बर्मन,विनोद श्रीवास,रवि शर्मा सहित अन्य किसानों के खेतों का निरीक्षण किया।दरअसल बीते गुरुवार को ढीमरखेड़ा- उमरियापान क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं की फसलों को नुकसान पहुंचा है।किसानों ने विधायक को बताया कि अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलें जमीन पर गिरकर खराब हो गई है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है।किसानों ने अपनी समस्या बताते हुए विधायक से उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की।हालांकि विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि हताश और परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम सरकार और प्रशासन से बात करेंगे।इस दौरान जिला मंत्री विजय दुबे,मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया,तातू चौरसिया,योगेंद्र सिंह,जयपाल सिंह,दिनेश गुप्ता,धन्य कुमार लोधी सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी