बॉयफ्रेंड अनुराग ने 2 लाख रुपए में सुपारी किलर रामजी नागर को हायर किया। फिर रामजी ने गोली मारकर दिलीप की हत्या कर दी। तीनों गिरफ्तार हैं।
यूपी के जिला औरैया में प्रगति यादव ने शादी के 15 दिन बाद ही पति दिलीप का मर्डर करवा दिया। जिस गांव में प्रगति की शादी हुई, वहां के अनुराग यादव से उसका पिछले 4 साल से अफेयर था। शादी के बाद से दोनों मिल नहीं पा रहे थे, इसलिए पति के मर्डर का प्लान बनाया।