सिलौंडी पंचायत में मार्च माह में वित्तीय वर्ष 2024_ 25 के जलकर बकायदारों पर करवाई का कार्य निरंतर चलने रहा है । सिलौंडी पंचायत की सरपंच पंचों संतोष कुमार,उपसरपंच राहुल राय,सचिव शालिग्राम तिवारी के मार्गदर्शन में निरंतर पंचायत भवन में वसूली शिविर के माध्यम से बड़े बकायदारों की राशि जमा हो रही है। आज अवकाश के दिन भी 10 पर्ची से 5480 रुपया की राशि जमा पंचायत खाता में जमा हुई है । सचिव शालिग्राम तिवारी ने बताया कि जलकर की राशि से कर्मचारी की पेमेंट होती है जलकर राशि से ही नल जल की मरम्मत का कार्य होता है । सभी नल कनेक्शन धारी से चर्चा कर उनकी बकाया राशि जमा कराई जा रही है । सरपंच पंचों संतोष करना,उपसरपंच राहुल राय ,सचिव शालिग्राम तिवारी रोज सुबह से देर रात 9 बजे से पंचायत की जलकर वसूली और आवास प्लस का सर्व कार्य करा रहे है ।