कटनी (23 मार्च) – पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरतने वाले बहोरीबंद तहसील के राजस्व निरीक्षक मंडल बाकल पटवारी हल्का नंबर 15 ग्राम सिहुड़ी के पटवारी अनिल कोल को एसडीएम बहोरीबंद राकेश कुमार चौरसिया ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबन अवधि में पटवारी अनिल कोल का मुख्यालय तहसील कार्यालय बहोरीबंद नियत किया गया है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। एसडीएम बहोरीबंद द्वारा पटवारी श्री कोल के जारी निलंबन आदेश में उल्लेखित किया गया है कि 11 फरवरी को बाकल में आयोजित जन सुनवाई में आवेदिका श्रीमती विद्याबाई पति श्री रमाशंकर लोधी निवासी ग्राम सिंहुड़ी के द्वारा आवेदन प्रस्तुत करने पर न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (रा०) बहोरीबंद द्वारा संबंधित हल्का पटवारी 15 सिंहुड़ी अनिल कोल से जांच प्रतिवेदन चाहा गया था। श्री कोल के द्वारा उक्त संबंध में अपने निजी कर्मचारी के माध्यम से अपूर्ण जांच प्रतिवेदन 21 मार्च को न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया गया। श्री कोल के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि वे ग्राम बहोरीबंद में अपने निजी कार्यालय में बैठे हुए हैं। जिनका फोन स्विच ऑफ होना पाया गया। जिसकी तत्काल जांच करायी गयी। जिसमें अनिल कोल पटवारी हल्का 15 सिंहुड़ी ग्राम बहोरीबंद अन्तर्गत् स्थित शिव गणेश पटेल के मकान में बनाए निजी कार्यालय (हल्का से लगभग 25 किमी दूर) में दोपहर बैठे होना पाए गए। जिसकी मौके पर फोटीग्राफी भी करायी गयी। समस्त हल्का पटवारियों को अपने-अपने पटवारी हल्का मुख्यालय में रहकर कार्य करने, कई बार बैठकों में समक्ष में एवं व्ही०सी० के माध्यम से निर्देशित किया गया है। फार्मर आईडी कार्ड ई केवाईसी एवं वसूली कार्य हेतु भी एसडीएम बहोरीबंद द्वारा निर्देशित किया गया। किन्तु निर्देशों के पश्चात् भी अनिल कोल के द्वारा अपने हल्का मुख्यालय से लगभग 25 किमी दूर मुख्यालय बनाकर कार्य किया जा रहा है। जिससे स्पष्ट होता है कि श्री कोल अपने मुख्यालय में उपस्थित न होकर अपने निजी कार्यालय में बैठकर कार्य करते हैं। जिससे आम कृषकों को अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए अत्यधिक परेशानी का सामना करना करना पड़ता है एवं मुख्यालय से लगभग 25 किमी दूर आना-जाना पड़ता है।