MPNEWSCAST मनीष गौतम
हे श्रेष्ठ ब्राह्मण, सादर जय परशुराम
प्रत्येक वर्ष की भांति 2025 को ब्राह्मण बालकों का उपनयन संस्कार (ब्रतबंध ) दिनांक 14 अप्रैल 2025 दिन सोमवार को ब्राह्मण सत्संग भवन मसुरहा घाट कटनी में किया जायेगा । जिसका रजिस्ट्रेशन शुल्क 2500/- दो हजार पांच सौ रखा गया है। रजिस्ट्रेशन कराने के लिये ब्राह्मण भवन के कार्यालय में भवन प्रबंधक कृष्ण कान्त गौतम मोबा नं 9827628158 से संपर्क करें । रजिस्ट्रेशन 5 अप्रैल 2025 से पहले कराने की कृपा करें । उपनयन संस्कार की पूर्ण व्यवस्था ब्राह्मण समाज के द्वारा की जायेगी।
अत:सभी लोगों से निवेदन है कि इस सुअवसर पर अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन कराने की कृपा करें एवं अधिक से अधिक जिले के ब्राह्मण परिवारों तक इस संदेश को प्रेषित करें…!
!!जय जय परशुराम!!
*निवेदक:*
*ब्राह्मण समाज जिला कटनी*