उमरियापान:- एक तरफ सरकार हर घर पीने का पानी पहुचाने और गांव गांव तक बिजली पहुचाने का दावा कर रही हैं।वहीं दूसरी ओर बड़वारा विधानसभा के टोपी गांव में रहने वाले लोग बिजली और पानी के लिए परेशान है।गांव में हालात यह है कि बिजली और पानी के लिए ग्रामीण तरस रहे है। महिलाएं और बच्चे नदी और तालाब से पानी भरकर ला रहे हैं। वहीं गंदा पानी पीने से कई लोग बीमार भी हो गए है।
गांव में बीते एक सप्ताह से समस्या विकराल हैं। बिजली विभाग के अधिकारी गांव की बिजली कट कर दिया है।कृषि के लिए लगाया गया ट्रांसफार्मर तो बीते करीब चार वर्षों से बंद पड़ा है।गांव के अनेकों ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई है।
टोपी गांव ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत घुघरा का आश्रित गांव हैं।यहाँ करीब पांच सौ लोंगो की आबादी है।गांव के शिवचरण पटेल, रणजीत पटेल,सुशील पटेल,सुरेंद्र दाहिया,द्वारिका पटेल, नतेन्द्र पटेल,केशव पटेल,राजकुमार पटेल, अनुज पटेल सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव में वर्षों से बिजली पानी की समस्या बनी है, लेकिन बीते एक सप्ताह से गांव में अंधेरा छाया हुआ है। गांव में लोगों को बिजली मिले, इसके लिए 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगा है, लेकिन सप्ताह भर पहले बिजली विभाग के अधिकारी गांव पहुँचे और पूरे गांव की बिजली कट कर दिया। जिससे ग्रामीणों को बिजली के साथ पानी के लिए भी परेशान होना पड़ता है। गांव खेतों और पहाड़ से सटा हैं। जीव जंतुओं के कारण रात के समय तो ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ रहता है। घरों में मोमबत्ती और टार्च के सहारे लोग रातें काट रहे है। बिजली न होने से ग्रामीणों के कामकाज के अलावा जनजीवन भी प्रभावित हो गया है।
गांव में रहने वाली मालती बाई पटेल,मधु लोधी, सुनीता लोधी, लक्ष्मी लोधी,अहिल्या यादव, अनीता लोधी, कल्लू लोधी,आशा बाई यादव,आकांक्षा लोधी,प्रिया लोधी सहित अन्य महिलाओं और बालिकाओं ने बताया कि गांव की बिजली कटने से पूरे गांव में बिजली तो नहीं है। इसके साथ पानी की समस्या भी हैं। पानी के लिए महिलाओं को ज्यादा परेशान होना पड़ता है। हमें एक किलोमीटर दूर कछारगांव छोटा के समीप तालाब और घुघरा के पास बेलकुण्ड नदी से पानी भरकर लाना पड़ता है। गांव में सरकारी स्कूल, आंगनवाड़ी और मढ़िया के पास अलग अलग तीन हैंडपंप लगे हैं। तीनों हैंडपंप बंद पड़े हैं। शिकायत के बाद में जिम्मेदार लोग सुधार नहीं करा रहे है। इस कारण गांव में ग्रामीणों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है। महिलाओं ने बताया कि शाम ढलते की घर के बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया।बिन बिजली के खाना बनाने तक में दिक्कत होती है। गांव में अनेकों लोगों शिकायत किया है, लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है।
इनका कहना है:- टोपी गांव में ग्रामीणों का करीब 3 लाख रुपये से ज्यादा का बिल बकाया है। ग्रामीण बिजली बिल जमा नहीं कर रहे है। इस कारण गांव में बिजली नहीं है।जैसे ही ग्रामीण बिजली बिल जमा करेंगे,वैसे ही बिजली चालू कर दी जाएगी।दो दिनों में कुछ लोगों ने बिजली बिल जमा किया है।:- वीरेन्द्र उईके,कनिष्ठ अभियंता उमरियापान
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी