पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार द्वारा वांछित अपराधी एवं रोकथाम अवैध तस्करी मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के कुशल निर्देशन मे, क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारी कोतवाली कन्नौज कपिल दुबे मय कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अभि0 शानू पुत्र अशफाक हुसैन निवासी मोहल्ला बजरिया शेखाना थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज को ऑटो में रखकर 11 पैकेट गांजा नाजायज वजन 11.750 कि0ग्रा0 ले जाते हुए सेंट जैवियर्स स्कूल के पास शेखाना की तरफ जाने वाले चौराहा से गिरफ्तार किया गया । तथा घटना में प्रयुक्त की गयी एक अदद ऑटो नं0 UP 74 T 5825 को सीज किया गया । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली कन्नौज पर मु0अ0सं0 184/2025 धारा 8/20 NDPS. ACT पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय कर समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया ।
*पूछताछ विवरणः-* पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि साहब यह गांजा है जिसे मैने गाडी में पीछे छिपाकर रख दिया था और यह गांजा बेचने जा रहा था।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-*
शानू पुत्र अशफाक हुसैन निवासी मोहल्ला बजरिया शेखाना थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज उम्र करीब 32 वर्ष
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 107/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली कन्नौज
2.मु0अ0स0 629/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली कन्नौज
3.मु0अ0सं0 184/2025 धारा 8/20 NDPS. ACT थाना कोतवाली कन्नौज
4.मु0अ0सं0 70/2021 धारा 272 भा0द0वि0 व 62,60(2) आब0 अधि0 थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर
*बरामदगी का विवरण :-*
1.कुल 11 पैकेट गांजा नाजायज वजन 11.750 कि0ग्रा0
2.एक अदद आटो नं0 UP 74 T 5825
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम:-*
1.कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे थाना कोतवाली कन्नौज
2.उ0नि0 विकल्प चतुर्वेदी थाना कोतवाली कन्नौज
3.उ0नि0 दीपक कुमार थाना कोतवाली कन्नौज
4.हे0का0 राजकुमार थाना कोतवाली कन्नौज
5.का0 अनुज कुमार थाना कोतवाली कन्नौज
6.का0 विनित थाना कोतवाली कन्नौज
7.का0 विवेक थाना कोतवाली कन्नौज