कालापीपल(बबलू जायसवाल)कालापीपल विधानसभा में विधायक निधि से 55 ग्राम पंचायतों में विधायक घनश्याम चंद्रवंशी द्वारा आगामी गर्मी को ध्यान में रखते हुए पानी के टैंकरों का वितरण किया गया,
कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए,यह वितरण विधायक निवास पर संपन्न हुआ,जिसमें ग्राम पंचायतों के सरपंच-सचिव और स्थानीय ग्रामवासियों की उपस्थिति रही,पीने के पानी की समस्या और मांगलिक कार्यक्रमों में पानी की समस्याओं को देखते हुए उन्हें सहज और सुविधाजनक बनाने की दिशा में पहल की गई,विधायक ने कहा हम सदैव इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि क्षेत्र के परिवारजनों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। जन-कल्याण के प्रति हमारी यह प्रतिबद्धता आगे भी इसी प्रकार बनी रहेगी,ताकि हर परिवार का जीवन सरल और सुखद हो सके,इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सभी मंडल अध्यक्ष कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।