कालापीपल(बबलू जायसवाल)मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर कालापीपल के पूर्व विधायक व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी ने मीडिया से चर्चा में प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बड़ा दुर्भाग्य है कि गृहमंत्री खुद मुख्यमंत्री बने हुए हैं और कानून की हालत यह है कि बीजेपी के विधायकों के रिश्तेदार ठेके के रूप में कहीं एसपी कहीं टीआई बने हुए है,और यह कानून के रक्षक नहीं भक्षक के रूप में काम कर रहे हैं,एक बड़ा माफिया तंत्र का मध्यप्रदेश में काम चल रहा है,जिसमें भ्रष्ट राजनेता,माफिया तंत्र के लोग ओर भ्रष्ट प्रशासनिक अधिकारी काम कर रहें है,कि कैसे जनता की गाड़ी कमाई को लुटा जाए,प्रदेश सरकार से कानून व्यवस्था नहीं संभाली जा रही है,क्योंकि रोज देखते हैं कही महुगंज कही मुरैना की घटना दिखाई देती हैं,हर तरफ माफिया तंत्र सरकार चला रहा हैं,जो ईमानदार अधिकारी हैं उनका मॉरल डाउन हैं,जो भ्रष्ट अधिकारी हैं जो जनता को लूट रहा हैं और कही ना कही वह थाने चला रहा हैंहमारे यहा पर लाल डायरी में नाम लिखे जा रहे है,जो जनता को परेशान कर रहा हैं उन्हें ठीक करने का काम करेंगे,सरकार रोज कर्ज ले रही है सरकार यह बताएं कि एक साल के अंदर एक लाख करोड़ के करीब का कर्ज लिया यहां कर्ज गया कहां,अपने किसानों को बोनस देने का कहा था वह नहीं दिया,लाडली बहनों को 3000 रुपए प्रति माह देने को का कहा था वह नहीं दिया आपने लाडली बहन के पैसे बढ़ाने का तो दूर उनके नाम काटना शुरु कर दिया,आप हर तरीके से कुंभकरण की नींद सो रहे हो मध्यप्रदेश का युवा बेरोजगार है किसान प्रताड़ित हैं मध्यप्रदेश में माफिया तंत्र हावी हैं कानून व्यवस्था धक्के के ऊपर हैं और गृहमंत्री व मुख्यमंत्री कुंभकरण की नींद सो रहे हैं,माफिया तंत्र इस सरकार को चल रही है । सरकार यह बताएं कि एक लाख करोड़ का कर्ज लिया वह गया कहां किस चीज में उसका उपयोग किया,क्या किसी नौजवान को रोजगार दिया,सिर्फ कर्ज करप्शन और क्राइम की सरकार मध्यप्रदेश में चल रही हैं।