रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नगर पालिका परिषद द्वारा बाजार क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 06 में महावीर टॉकीज क्षेत्र सहित मटका गली में सीमेंट कॉन्क्रीट की सड़क बनाई जा रही है। यहां पर सीवरेज पाइप लाइन की खुदाई के कारण सड़क काफी खराब हो चुकी है। जिसको लेकर वार्ड पार्षद राजेंद्र उपाध्याय ने बताया कि विधायक निधि से यहां पर सड़क निर्माण हो रहा है। यहां पर अतिक्रमण होने के कारण सड़क निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही थी। जिसको लेकर नगर तहसीलदार देवशंकर धुर्वे, राजस्व निरीक्षक, नपा का अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत जेसीबी सहित पुलिस के साथ पहुंचे थे। इस दौरान अतिक्रमण को लेकर काफी गहमागहमी का माहौल रहा। बाद में जब तहसीलदार सहित नगर पालिका अतिक्रमण दल को पार्षद की मौजूदगी में संबंधित लोगों द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त जगह का हाईकोर्ट से उनके पास स्टे है और नगर पालिका से मुआवजा भी मिला है। इसके बाद उन्होंने तहसीलदार को दस्तावेज बताएं। इसके बाद तहसीलदार के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक सहित नगर पालिका अमला द्वारा उक्त जगह की नपाई कर बाकी स्थान पर सड़क
निर्माण के निर्देश दिए गए। वही पार्षद राजेंद्र उपाध्याय ने बताया कि विधायक निधि से सड़क निर्माण कराया जा रहा है। यह बाजार क्षेत्र का मुख्य एरिया है, जिसकी कनेक्टिविटी बाजार में चारों तरफ से है। यहां पर अतिक्रमण की शिकायत पर जांच करने तहसीलदार राजस्व टीम के साथ पहुंचे थे। जिसका निर्णय उनको लेना है। उक्त स्थल की नपाई कर बाकी स्थान में सड़क निर्माण के निर्देश दिए हैं। हमारे द्वारा मटका बाजार के लिए स्थान एसएनजी ग्राउंड के किनारे वाला क्षेत्र में दिया है और यहां पर सभी को मटका हटाने के निर्देश भी दिए हैं क्योंकि दुकानदारों द्वारा सड़क तक मटके रखने से नागरिकों को आवागमन में काफी दिक्कत होती हैं। सीमेंट कंक्रीट की सड़क निर्माण से महावीर टॉकीज एरिया सहित मटका गली में नागरिकों को एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में जाने के लिए कनेक्टिविटी मार्ग की अतिरिक्त सुविधा मिलेगी।