रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय पर अतिक्रमण का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। आए दिन अतिक्रमण की शिकायतें प्रशासन तक पहुंच रही हैं, पर उचित जांच के अभाव में निराकरण नहीं होने से वाद विवाद की स्थिति भी निर्मित हो रही है। अभी ताजा मामला सामने आया है जब तहसीलदार द्वारा राजस्व निरीक्षक गजेंद्र जाटव को आवेदन की जांच के निर्देश दिए गए हैं। आवेदक पूरनलाल पिता नंदकिशोर यादव निवासी ग्वालटोली द्वारा प्रस्तुत आवेदक की पैतृक संपत्ति नजूल सीट क्रमांक 30 प्लॉट नंबर 3/21_अ रकबा 4000 वर्गफुट का प्लॉट रिक्त पड़ा हुआ है। उक्त प्लाट पर वार्ड नंबर 33 की पार्षद एवं उनके पुत्र द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की गई है। जिसमें अवगत कराया गया है
कि अमन चुटीले द्वारा हमारे प्लॉट पर निर्माण हेतु लोहे के रिंग लाकर पटक दिए है एवं उस पर टावर या कॉलम निर्माण किए जाने की आशंका है। अतः अतिक्रमण हटाए जाने का निवेदन किया गया है। वहीं दूसरी तरफ वार्ड 33 की पार्षद वंदना चुटीले सहित वार्डवासियों द्वारा एक आवेदन नगर पालिका में सीएमओ के नाम देकर अवैध अतिक्रमण हटाए जाने का आग्रह किया है। आवेदन में आरोप लगाते हुए अवगत कराया गया कि संजय नगर में पूरनलाल यादव द्वारा अवैध रूप से गार्डन संचालित किया जा रहा है। जिसकी कोई परमिशन एवं NOC नहीं है और ना ही गार्डन में पार्किंग की जगह है। जिसमें गार्डन की बाउंड्री वॉल में नगर पालिका की पानी की पाइपलाइन और रोड की जगह पर कब्जा कर रखा गया है जिससे आए दिन वार्ड के लोग परेशान होते हैं और ना ही गार्डन की जमीन का नक्शे में कोई सीमांकन है। अवैध रूप से कब्जा कर रखा है इस समस्या का निराकरण और जांच की जावे। फिलहाल दोनों पक्षों की तरफ से अतिक्रमण की शिकायत के बाद मामला गरमा गया है।