कटनी जिले के बरही तहसील क्षेत्र के बरन महंगवा गांव में शाम करीब 5 बजे तेज बारिश के साथ ओले गिरे है जिसके कारण सैकड़ों किसानों की गेंहू की फसल चौपट हो गई है। किसान भैया गोस्वामी सुदर्शन कुशवाहा योगेंद्र गिरी गोस्वामी केशव गिरी गोस्वामी नरेश कुशवाहा ने बताया कि गुरुवार की शाम तेज बारिश के साथ ओले गिरे है जिससे गांव के अधिकांश किसानों के गेंहू सहित अन्य फसलें तबाह हो गई है। किसानों ने बताया कि आसमान से आफत की बारिश होने से कई किसानों की फासले तबाह हो गई हैं जिससे किसान चिंतित परेशान है किसानों को उम्मीद थी कि फसल बेहतर होने के बाद बाजार से लिए कर्ज को चुकाएंगे लेकिन तेज बारिश और ओले के कारण उनकी फसल नष्ट हो गई है जिससे किसानों के मेहनत पर पानी फिर गया है किसानों ने प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया है बारिश और ओले के कारण नष्ट हुई फसलों का जांच कर उचित मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है।