थाना बहोरीबंद पुलिस द्वारा सटोरियों पर कसा शिकंजा
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत
रंजन द्वारा सटोरियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक डॉ० संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद
प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में दिनांक 19.03.2025 को थाना प्रभारी बहोरीबंद
निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा द्वारा हमराही स्टाप को साथ लेकर बहोरीबंद न्यू बस स्टेण्ड
पशु चिकित्सालय के पास दबिश देकर सटोरियो के विरूद्ध रेड कार्यवाही की गई
जिसमें ग्राम बहोरीबंद के पप्पू बंशकार पिता विशाल बंशकार उम्र 32 साल
निवासी आईटीआई मोहल्ला बहोरीबंद के कब्ज से एक सटटा पटी एवं
320 रूपये एवं संतराम उर्फ संतू पिता घनश्याम पटेल उम्र 32 साल निवासी
खरगवां थाना बहोरीबंद के कब्जे से एक सटटा पटटी एवं 410 रूपये जप्त कर ।
उक्त दोनो आरोपियों के विरूद्ध धारा 4(क) सटटा एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध
किया गया। एवं दोनो आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर श्रीमान एसडीएम कोर्ट बहोरीबंद में
पेश किया गया ।
भूमिका- निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा, सउनि अनुराग पाठक, प्र0आर0 519 सुनील
बागरी, आर0 392 अतुल जैन, आर0 447 धीरज तिवारी की विशेष भूमिका रही।