रिपोर्टर:सुरेश सेन*
कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन द्वारा अवैध जुआ सट्टा खेलने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया,नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा थाना प्रभारी कुठला राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बिलहरी सुयश पांडे को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम करहिया कला में कुछ लोग रूपये-पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जो कुछ लोग जुआ खेल रहे थे घेराबंदी कर 04 जुआरियों को जुआ खेलते पकडा जुआरियो के पास एवं फड 1030/- रूपये नगद एवं 52 तास के पत्ते जप्त करते हुये आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट तहत कार्यवाही की गई।
जुआ पकड़ने में उल्लेखनीय भूमिका
चौकी प्रभारी बिलहरी सुयश पांडे प्रधान आरक्षक 182 संतोष प्रजापति, प्रधान आरक्षक 654 भरत विश्वकर्मा,प्रधान आरक्षक 33 धर्मेंद्र यादव, आरक्षक 568 लव कुमार उपाध्याय, आरक्षक 708 संदीप भलावी ,आरक्षक 632 विकास कुमार
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट