( छिंदवाडा) रंग पंचमी के पूर्व संध्या पर 18 मार्च दिन मंगलवार को शाम 6 बजे से आयोजित दशहरा मैदान (पोला ग्राउंड ) में आ बैल मुझे मार सम्मेलन का 23वां वर्ष में फिल्मी जगत के जाने-माने हीरो गोविंदा, खलनायक शक्ति कपूर एवं हीरोइन करिश्मा कपूर अपनी प्रस्तुति से ग्राउंड में उपस्थित सभी लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
आ बैल मुझे मार सम्मेलन में आर्केस्टा ग्रुप धनंजय आर्केस्टा ग्रुप ने मिमिक्री एवं होली के फिल्मी गानो से लोगों को खूब हंसाया एवं मनोरंजन दिया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेदाचार्य प्रकाश इंडियन टाटा (गुरुजी ) रहे जिन्होंने विश्व के लगभग 120 देशों में जाकर आयुर्वेद के माध्यम से बड़े-बड़े लोगों का इलाज कर चुके हैं।विशेष अतिथि संदीप रघुवंशी वरिष्ठ अधिमान्य पत्रकार, कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राकेश प्रजापति थे।
कार्यक्रम के मध्य अंतर समय में मंच पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत आ बैल मुझे मार के संपादक राजेश तांत्रिक द्वारा सिंग लगाकर लगाकर किया गया।
प्रकाश इंडियन टाटा द्वारा आ बैल मुझे मार सम्मेलन में हजारों दर्शको के बीच हास्य बुलेटिन का विमोचन किया
विमोचन के उपरांत प्रकाशन हज बुलेटिन की प्रति दर्शकों में वितरित किया गया ।
विमोचन के बाद गोविंदा, शक्ति कपूर एवं करिश्मा कपूर ने अपनी अपनी प्रस्तुति रात्रि 12 बजे तक दी।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*