कालापीपल(बबलू जायसवाल)नगर कालापीपल में रंग पंचमी के अवसर पर नगर परिषद द्वारा ग़ैर जुलूस का आयोजन किया गया,इस दौरान नगर परिषद पानखेड़ी की दमकल एवं पानी के टैंकरों से पानी की बौछार की गई,ग़ैर यात्रा राम मंदिर से प्रारंभ हुई जो बस स्टैंड, पंचमुखी,जनपद चौराहा,राजीव चौक,बैंक ऑफ़ इंडिया,जैन मंदिर चौराहा रेलवे स्टेशन,अग्रवाल धर्मशाला होते हुए मधुसूदन चौराहे पर समापन किया,आयोजन को भव्य बनाने के लिए सीएमओ बद्री लाल पुरबिया नगर के हर चौराहे पर पानी और रंगों की व्यवस्था की गई थी गुलाब की पंखुड़ियों से गैर के जुलूस का नगर परिषद द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया,गैर जुलूस में विधायक घनश्याम चंद्रवंशी एवं नगर परिषद अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल रंगों की बौछार अपनों पर करते चल रहे थे,
*पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला ग़ैर का जुलूस*
नगर में गैर जुलूस निकाला गया,कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने हर चौराहे पर पेनी नजर बनाए रखी,थाना प्रभारी मनोहर सिंह जगेत एवं उपनिरीक्षक रवि भंडारी पुलिस बल के साथ पूरी तरह सक्रिय दिखाई दिए।