*कटनी, रीठी।।*
सोमवार को कटनी जिले के रीठी जनपद पंचायत मुख्यालय में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जनपद पंचायत अध्यक्ष अर्पित अनुरोध अवस्थी पर अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया। अविश्वास प्रस्ताव में वोटिंग के जरिए विपक्ष को 13 वोट एक सदस्य चंदन सिंह अनुपस्थित और सिर्फ एक वोट स्वयं की अध्यक्ष के पक्ष में रही। गौरतलब है कि प्रशासन ने अविश्वास की प्रक्रिया एक दिन पूर्व ही कर ली थी, प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने पहले से ही चाक-चौबंद व्यवस्था बनाई गई थी। इस दौरान तहसील कार्यालय में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। अविश्वास की प्रक्रिया दोपहर दो बजे से तहसील कार्यालय में प्रारंभ हुई दो घंटे एसडीएम प्रदीप मिश्रा द्वारा पक्ष-विपक्ष सुनने के बाद वोटिंग की प्रक्रिया चालू की गई। जिसमें भाजपा समर्थित रीठी जनपद अध्यक्ष अर्पित अनुरोध अवस्थी के विरोध में एकतरफा वोटिंग की गई, जिससे अविश्वास पारित हो गया। भाजपा समर्थित रीठी जनपद पंचायत अध्यक्ष अर्पित अनुरोध अवस्थी के पद से मुक्त हो जाने से राजनीति गलियारों में भी खलबली मची हुई है। एक सदस्य चंदन सिंह भी अनुपस्थित रहे।