सिलौंडी में चल रहे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में आज फाइनल मुकाबला सिलौंडी की संतोष इलेवन और बघराजी के बीच हुआ । जिसमें बघराजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 116 रन बनाए ।जवाब में सिलौंडी की संतोष इलेवन 11.4 ओवर में 112 रन पर पूरी टीम आउट हो गई । बहुत ही रोमांच भरे मैच को बघराजी ने 4 रन से जीतकर नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता बन गई ।
विजेता को सरपंच पंचों संतोष कुमार शील्ड और 31000 रुपया नगद पुरस्कार राशि दी साथ ही उपविजेता को रिंकू राय जय टेडर्स ने 15000 रुपया नगद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया । समापन कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी अमित राय, रमेश राय ,जितेंद्र साहू तरुण कंप्यूटर, प्रहलाद सेन ,पंच पुनीत सेन ,सरपंच प्रतिनिधि इंजीनियर अतुल बर्मन ने विजेता और उपविजेता का पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। मुकेश चतुर्वेदी ने मैन ऑफ सीरीज को mm कंपनी का बेट और क्रिकेट किट प्रदान की है । ग्राम के जनशिक्षक संतोष कुमार ,प्रवीण काछी ,लकी जैन,संदीप काछी ,अंकुल बर्मन ,अर्पित जैन,प्रशांत साहू ,अशोक महोबिया ,मोना बागरी पटवारी ,पिंटू बागरी पटवारी का विशेष सहयोग रहा हैं।