रिपोर्टर प्रिया दुबे
*माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा पारित आदेश के परिपालन में नगर निगम द्वारा की गई कार्रवाई – निगमायुक्त प्रीति यादव*
*खैरी क्षेत्र में गोबर भंडारण को लेकर निगमायुक्त के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य अमले द्वारा की गई कार्रवाई*
जबलपुर। माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा पारित आदेश के परिपालन में आज नगर निगम के द्वारा कार्रवाई की गयी। कार्रवाई के संबंध में बताया गया कि निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग संभाग क्रमांक 15 सुहागी की टीम के द्वारा गोबर भंडारण को लेकर कार्रवाई की। इस संबंध में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र राज ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा आदेश पारित किया गया था, जिसके परिपालन में आज गोबर भंडारण के विरूद्ध कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से संभाग क्रमांक 15 के अंतर्गत शहीद बिरसामुंडा वार्ड के खैरी क्षेत्र में गोबर भंडारण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए खाली प्लाटों से गोबर हटाने की कार्रवाई की गई। उक्त कार्यवाही के समय स्वास्थ निरीक्षक अनंत दुबे, स्वछता टीम, जिला प्रशासन एवं भारी पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहा।