कालापीपल(बबलू जायसवाल)शाजापुर जिले के अंतर्गत आने वाले सलसलाई थाने में सोमवार शाम एक पुलिस आरक्षक ने कथित पत्रकार के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है।पुलिस आरक्षक मांगीलाल दांगी ने नशे की हालत में”आनंद सिंह मेवाड़ा”को फोन पर गाली-गलौज की,इतना ही नहीं आरक्षक ने उनकी दुकान पर पहुंचकर धमकी भी दी,घटना की जानकारी मिलते ही मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक सक्सेना और ब्लॉक गोलाना के अन्य पत्रकार थाने पहुंचे,उन्होंने थाना प्रभारी जनक सिंह रावत को आवेदन सौंपकर आरोपी पुलिसकर्मी के निलंबन की मांग की,जैसे ही मामले की शिकायत एसपी यशपाल सिंह राजपूत के पास पहुंची तो,उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुए सोमवार शाम 8 बजे आरोपी आरक्षक मांगीलाल दांगी को लाइन हाजिर कर दिया गया,जिसे पत्रकारों खुशी लहर दौड़ गई…!