कटनी (17 मार्च ) – आम नागरिकों की राजस्व संबंधी समस्या के निराकरण हेतु कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर राजस्व विभाग द्वारा जिले मे सीमांकन प्रकरणों के निराकरण हेतु दुत गति से कार्यवाही की जा रही है। सोमवार 17 मार्च की स्थिति में जिले की 9 तहसीलों के 31 न्यायालय में प्राप्त कुल 12 हजार 151 सीमांकन प्रकरणों मंे 10 हजार 858 सीमांकन प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है तथा 1293 सीमांकन प्रकरण निराकरण हेतु शेष है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव नें राजस्व अधिकारियों को शेष प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए है।
तहसील कटनी नगर अग्रणी
सीमांकन प्रकरणों के निराकरण के मामले में जिले की कटनी नगर तहसील पहले स्थान पर है। यहां सोमवार 17 मार्च तक कुल पंजीकृत 1736 मामलों मंे से 1608 सीमांकन मामले निपटाए जा चुके हैं। वहीं ढीमरखेड़ा तहसील कुल 1736 पंजीकृत मामलों में से 1567 सीमांकन मामलों का निपटारा कर दूसरे स्थान है। जबकि विजयराघवगढ़ तहसील द्वारा तीसरे स्थान पर रहकर कुल पंजीकृत 1660 सीमांकन मामलों मे से 1425 सीमांकन मामलों का निराकरण किया गया है।