पिछड़ा वर्ग महापंचायत मध्य प्रदेश संगठन का छिंदवाड़ा जिले में विस्तार किया गया जिसके तहत जिलाध्यक्ष शैलेंद्र मालवी के निर्देशानुसार पंकज खवसे(पवार) को संगठन में जिला महामंत्री की जिम्मेदारी सौंप गई है जिला अध्यक्ष शैलेंद्र मालवी ने बताया कि हम जिले में संगठन का विस्तार जिले से लेकर ब्लॉक इकाई तक नियुक्ति की जाएगी इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्या परिषद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रत्नाकर आवारे, भाजपा नेता रोशन सिंगनापुरे, लोकेश खवसे,हर्ष मालवीया, कृष्णा सूर्यवंशी मनीष गढेवाल, हिमेश चौरिया, नीरज चौरसिया,जागृति पटेल, प्रीति कनौजिया ,अनुश्री, रामदेवी, आंचल वर्मा, राधिका कुशवाह, सहित पिछड़ा वर्ग समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में पंकज खवसे ने सभी अतिथियों एवं साथी गणों का आभार व्यक्त किया ।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*