होली के दूसरे दिन पड़ने वाले पर्व भाईदोज जहा पूरा देश मना रहा हैं और बहने अपने भाई की लम्बी उम्र की कामना कर रही है ,तो वही भाई भी अपनी बहन की रक्षा करने के लिए संकल्प ले रहे है ।तो वही आज एक कलयुगी भाई ने अपनी सगी बहन पर भाई दोज के पर्व पर कुछ इस तरह का उपहार दिया की जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता ।
मामला कटनी जिले की रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवगांव
रैपुरा की है। जहा सगे भाई ने मामूली विवाद से अपनी सगी बहन पर किया तलवार से हमला कर दिया । रोती बिलखती पीड़ित बहन ने रीठी थाना मैं शिकायत की। पीड़ित बहन के हाथ में गंभीर चोट आ गई जिसका उपचार रीठी सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है ।
वहीं पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है
इस मामले पर पीड़ित बहन ने बताया है की मामूली बात को लेकर भाई ने तलवार से हमला कर दिया जिसके बाद पीड़ित बहन ने रीठी थाना पहुंच कर मामले की शिकायत की पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए पीड़ित का इलाज सरकारी अस्पताल में कराया वही मामले की जांच पुलिस कर रही है
हरिशंकर बेन