कटनी-कटाय घाट में शनिवार दोपहर विक्की निषाद नामक युवक की ऊंचाई से छलांग लगाने के कारण कटाय घाट में मौत हो गई थी परिजनों ने हत्या की आशंका जाताई थी आज रविवार सुबह 10:00 बजे गगर्ग चौराहा खिरहनी ओवर ब्रिज के सामने क्षेत्र के नागरिकों द्वारा चक्का जाम किया गया मृतक विक्की निषाद का शव रोड पर रखकर किया जा रहा प्रदर्शन नागरिकों का कहना की विक्की निषाद को इंसाफ चाहिए पुलिस प्रशासन की जमकर की आलोचना कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा को दी गई सूचना ।