ग्राम खैरी खुर्द में शेर का हमला रात्रि लगभग 9:00 बजे ग्राम खैरी खुर्द तहसील बिछुआ जिला छिंदवाड़ा में गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर कृषक इब्राहिम पिता सुलेमान के खेत में उसी के बंधे मवेशी पर शेर द्वारा हमला किया गया जिसमे एक गाय की मृत्यु हो चुकी और एक गाय का बछड़ा घायल अवस्था में है जिसकी बचने की कोई संभावना नहीं है सुरक्षित रहे सतर्क रहे और शेर से बचे आसपास के ग्राम में दहशत का माहौल है फॉरेस्ट डिपार्मेंट अलर्ट है एवं सभी ग्राम वासियों को सचेत रहने की सलाह दी जा रही है।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*