पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमान ख्याति मिश्रा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली श्री आशीष शर्मा के नेतृत्व में आज दिनांक को होलिका पर्व के दौरान पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम Kharkhari एवं kelwara में जुआ खेलने की शिकायत प्राप्त होने पर पेट्रोलिंग मोबाइल के साथ raid कार्यवाही की
*घटना विवरण क्रमांक 1* केलवारा रोड जगत यादव के प्लांट के सामने में अवैध रूप से ताश के पत्तों से हार जीत का दाव लगाते 1राजेश चौधरी पिता ताप्ती ,2शिव चौधरी पिता विश्राम चौधरी, 3तीरथ चौधरी पिता बाबा दिन चौधरी सभी निवासी ग्राम खड़खड़ी के पास से एवं फ ड़ से से 350 रुपए जप्त किए गए l
*घटना विवरण* *क्रमांक* 2
ग्राम खरखरी रोड के किनारे ताश के पत्तों से हार जीत का अवैध रूप से दांव लगाते शुभ जयसवाल निवासी शिवाजी नगर 2गोलू साहू निवासी कलवारा फाटक एवं 3अशोक दीवान निवासी केलवाराखुर्द के कब्जे से 1210 रुपए जप्त किए गए
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक योगेश मिश्रा सहायक उप निरीक्षक बाल गोविंद प्रजापति आरक्षक अनमोल सिंह ,मनु त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा l