कालापीपल(बबलू जायसवाल)एसडीएम श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा अवैध कॉलोनी एवं भू-माफिया के खिलाफ लगातार कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है, नगर परिषद पानखेड़ी सीएमओ बद्री लाल पुरबिया द्वारा एसडीएम न्यायालय के आदेश के परिपालन में थाने पर जाकर दो कॉलोनी कॉलोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई,लेकिन नगर परिषद पानखेड़ी क्षेत्र में लग-भग 24 से 25 कालोनियां अवैध है,उसके बाद भी परिषद द्वारा इन अवैध कॉलोनी में धड़ल्ले से निर्माण कार्य किया जा रहा है,जबकि इन अवैध कॉलोनीयो से नगर परिषद को कोई राजस्व की वसूली नहीं होती है।अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अर्चना ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद पानखेड़ी तहसील कालापीपल स्थित भूमि पर अवैध कॉलोनी निर्माण के मामले में दो व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है,शुभम् भारती और धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा बिना आवश्यक अनुमतियों और रेरा रजिस्ट्रेशन के भूमि का आवासीय उद्देश्य के लिए उपयोग परिवर्तित (डायवर्सन)किया गया था और अवैध कॉलोनी के निर्माण हेतु भूमि को छोटे-छोटे भूखंडों में बांटकर विक्रय किया जा रहा था,इस संदर्भ में नगर परिषद पानखेड़ी को निर्देशित किया गया था,जिसके आधार पर सी.एम.ओ.नगर परिषद पानखेड़ी श्री पुरबिया द्वारा दोनों व्यक्तियों के खिलाफ म.प्र.नगर पालिका अधिनियम1961 की धारा 339 (C) (2) और (4) के तहत पुलिस थाना कालापीपल में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है…!
इनका कहना है
जब हमने इस मामले में अनुविभागी अधिकारी श्रीमती अर्चना सिंह से बात की तो उन्होंने कहा
प्कहना है कि इस प्रकार के अवैध कॉलोनी वालों के खिलाफ आने वा ले समय में और सख्त कार्रवाई की जाएगी,ताकि नागरिकों को असुरक्षित और अव्यवस्थित कॉलोनियों से बचाया जा सके..!
एसडीएम शुजालपुर
श्रीमती अर्चना सिंह